प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज। अल्लापुर स्थित बचपन प्ले स्कूल में बुधवार को जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। समारोह में स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के मध्य फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनके अलावा मटकी फोड़ो-माखन खाओ, कृष्ण लीला का भी आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने राधा-कृष्णा का रूप धारण कर मनमोहक अभिनय किया। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि जन्माष्टमी का आयोजन कर बच्चों में भगवान कृष्ण के आदर्शों से परिचित कराना था। इसी उद्देश्य से स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण की कहानियां सुनाईं। समारोह में पल्लवी गुप्ता, शुभ्रा वर्मा, माधुरी वर्मा, वर्षा द्विवेदी, कल्पना त्रिपाठी, रानी भटनागर, प्रिया गुप्ता, मान्या सिंह, सौम्या केसरवानी आदि स्कूल की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...