नई दिल्ली, मई 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 स्थित एक निजी स्कूल में दिव्यांग छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। छात्र को बंधक बनाकर पिटाई करने का आरोप उसकी शिक्षिका पर है। घटना 25 अप्रैल की है। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में घटना का खुलासा हुआ है। मामला सामने आने के बाद स्कूल की प्रधानाचार्य ने शिक्षिका को स्कूल से निकाल दिया है। साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक शिक्षिका की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। हालांकि, पुलिस ने शिक्षिका को जांच में शामिल होने को कहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला जीके पार्ट-2 स्थित बलवंत राय मेहता विद्या भवन का है। स्कूल की प्रधानाचार्य...