सहारनपुर, अगस्त 29 -- दिल्ली रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एसीएफआई) की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गाबा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई तथा उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण हेतु सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में एसीएफआई के जिला संयोजक गगनदीप ने संगठन का परिचय देते हुए बताया कि संस्था पिछले आठ वर्षों से भ्रष्टाचार विरोधी जागरुकता अभियानों के माध्यम से देशभर में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को जागरूक और सक्रिय बनाकर ही भ्रष्टाचार जैसी बुराई को समाप्त किया जा सकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गाबा ने कहा कि सत्यनिष्ठा की शपथ लेना और उस पर अमल करना देश की प्र...