मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- एम्बियंस एकेडमी में हिंदुस्तान स्काउट-गाइड द्वारा तीन दिवसीय स्काउट्स एंड गाइड्स का प्रवेशिका शिविर आरंभ हुआ। इस शिविर में कक्षा तीन से कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कैंप के पहले दिन हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षक अभिषेक माथुर ने स्काउट गाइड प्रशिक्षण से अवगत कराया। मंडल प्रभारी अंकित चौधरी ने स्काउट गाइड का इतिहास, उसके नियम तथा प्रतिज्ञा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व दीप शिखा पवांर तथा स्काउट मास्टर विनय ने विद्यार्थियों को स्कार्फ वितरित किए और शिविर के उद्देश्य के बारे में बताया। विद्यालय के प्रबंधक भावेश गुप्ता, रविंद्र गर्ग तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य मनु मनोज गुप्ता ने झंडे की सलामी ली। प्रबंधक भावेश गुप्ता ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि विद्यार्थी पूरी तन्मयता से ...