पौड़ी, जून 5 -- स्कूल में ताला लटका मिला तो सीईओ की जिम्मेदारी होगी तय: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत क्रॉसर विकास कार्यो में लापरवाही बदर्शत नहीं होगी निर्माणाधीन स्कूलों का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश एलटी शिक्षकों को जल्द जारी होंगे नियुक्ति पत्र पौड़ी, संवाददाता शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जिन स्कूलों में ताला लटका मिला उसके लिए मुख्यशिक्षाधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने अफसरों को जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। गुरुवार को विकास भवन सभागार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता सहित अन्य विभागों की समीक्षा बैठक लेते हुए मंत्री रावत ने कहा कि विकास कार्यो में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि पौड़ी जिले में सभी चिकित्सकों के लिए आवास व्यवस्था की जा र...