मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूल में ताला लगाने से पहले हेडमास्टर स्वयं हर कमरे की सघन तलाशी लेंगे। बीएमपी-6 मिडिल स्कूल में गुरुवार को सांतवीं के बच्चे के कमरे में बंद हो जाने का मामला सामने आने के बाद यह सख्ती की गई है। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने इसे लेकर निर्देश दिया है। इसके साथ ही बीएमएपी-6 स्कूल के हेडमास्टर से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। डीईओ ने कहा कि यह घटना घोर लापरवाही दिखाती है। अगर समय रहते कमांडेंट द्वारा त्वरित संज्ञान नहीं लिया जाता तो कुछ भी हो सकता था। ऐसे में सभी स्कूल इस बात का ध्यान रखेंगे। यह जवाबदेही हेडमास्टर खुद लेंगे कि स्कूल की छुट्टी के समय ताला लगाने से पहले हर कक्षा में जाकर जांच लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...