गुमला, अक्टूबर 10 -- सिसई। प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसटोली में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर खाद्यान्न और अन्य सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक इसरारूल हक ने सिसई थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, 4 अक्टूबर की सुबह विद्यालय की संयोजिका ने हेडमास्टर को फोन कर सूचना दी कि स्कूल के सभी कमरे के ताले टूटे पड़े हैं और सामान बिखरे हुए हैं। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि टीवी, चावल, दाल और स्कूल की घंटी समेत अन्य सामग्री चोरी हो गई है। प्रधानाध्यापक ने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...