बदायूं, नवम्बर 25 -- दहगवां। उच्च विद्यालय अफजलपुर बुधैती में सोमवार को तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में तंबाकू का सेवन करने से युवाओं को मना किया गया। मेडिकल ऑफिसर डॉ. मोहम्मद हसन ने कहा कि इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य तंबाकू के खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। तंबाकू सेवन का सबसे अधिक दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों एवं युवाओं पर पड़ रहा है। बच्चों और अवयस्कों को तंबाकू सेवन की लत से बचाने के लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है, जिससे आने वाली युवा पीढ़ी इसकी भयावहता से बच सके। प्रधानाध्यापक राजीव भटनागर स्लोगन, राइटिंग, भाषण, निबंध प्रतियोगिता करायी। विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...