रीवा, अगस्त 5 -- मध्य प्रदेश के रीवा में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां मोबाइल में वीडियो देखकर महज 10 साल की बच्ची ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी बना ली। बच्ची का स्कूल में टेस्ट छूट गया था। उसे स्कूल में डांट न पड़े इसलिए उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने कई सीसीटीवी के फुटेज खंगाल कर झूठी कहानी का पर्दाफाश कर दिया। इस साजिश के पीछे बालिका ने जो बताया, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। मामला रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र का है। परिजनों ने 10 साल की बच्ची के अपहरण होने की सूचना पुलिस को दी थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी 10 साल की बच्ची का 2 अज्ञात मोटर साइकिल सवारों ने अपहरण कर लिया है। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इलाके के 20 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाल...