नोएडा, जुलाई 9 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-128 स्थित गांव असगरपुर के उच्च प्राथमिक स्कूल में झूठे बर्तन धोते बच्चों का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। स्कूल प्रधानाध्यापिका ने बच्चों द्वारा मध्याह्न भोजन खाने के बाद स्वयं के बर्तन धोने का दावा किया है। बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर 27 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में स्कूल की यूनिफार्म में पांच बच्चे बर्तन धोते हुए दिखाई दे रहे हैं। बच्चों के निकट स्टील की थालियों का ढेर भी लगा हुआ है। वीडियो किसी खुफिया कैमरे से बनाया गया है। वीडियो देखकर लोगों का कहना है कि परिषदीय विद्यालयों में झाड़ू लगाते, साफ-सफाई करते और बर्तन धोते बच्चों के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। अभिभावक अपने बच्चों को स्कूलों में प...