बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- स्कूल में झाड़ू नहीं लगाया तो गुरुजी ने छात्र को पीटा छात्र के परिजन का आरोप-पीटकर तोड़ दिया पैर एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन फोटो : मोरारपुर स्कूल-बिहारशरीफ के मोरारपुर स्कूल में जख्मी छात्र के साथ परिजन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लहेरी थाना क्षेत्र के मोरारपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने पीटकर उसका पैर तोड़ दिया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने स्कूल में झाड़ू नहीं लगायी थी। परिजनों ने प्राथमिकी के लिए एससी-एसटी थाने में आवेदन दिया है। पांचवी कक्षा के छात्र ब्रह्मस्थान निवासी प्रकाश कुमार रविदास के पुत्र सूरज कुमार का इलाज अस्पताल में कराया गया है। घटना शुक्रवार की है। पिता ने बताया कि शुक्र...