रुडकी, सितम्बर 11 -- भंगेड़ी महावतपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षिकाओं के बीच चल रहे विवाद की जांच करने पहुंची तीन सदस्यीय टीम के सामने ही ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीणों ने टीम के सामने एमडीएम कक्ष खुलवाने की मांग की। कक्ष खोलने पर वहां एमडीएम की मात्रा कम मिलने पर भी सवाल खड़े हुए। वहीं, हंगामे के बीच जांच टीम को आधी कार्रवाई के बीच ही वापस आना पड़ेगा। रुड़की ब्लॉक के भंगेड़ी महावतपुर गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं के बीच कुछ दिनों से विवाद चला आ रहा है। दोनों शिक्षिकाएं एक-दूसरे पर अनेक आरोप लगा रही हैं। इन आरोपों की जांच के लिए बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी। गुरुवार को कमेटी मामले की जांच के लिए स्कूल पहुंची। जांच टीम के स्कूल पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा ...