भदोही, मार्च 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में छुट्टी के बाद बच्चों ने आपस में होली खेल एक दूसरे से खुशियां साझा की। बच्चों का उत्साह-उमंग देख शिक्षक भी आनंदित होते रहे। बच्चों ने होली के दिन हुड़दंग न मचाने की संकल्प ली। होली त्योहार को लेकर हर तरफ लोग रंग-अबीर में रंगे नजर आए। आदर्श कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर में शिक्षक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में बच्चों ने होली खेली। होली खेलने के पूर्व नौनिहालों ने आपसी प्रेम-सौहार्द से त्योहार मनाने का भरोसा दिए। बच्चों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की। होली खेल रहे बच्चों के चेहरे पर त्योहार को लेकर खास ही उत्साह देखने को मिला। वहीं, सरकारी कार्यालयों में भी शाम दो बजे के बाद अधिकारी-कर्मचारी एक दूृसरे को अबीर-गुलाल लगाकर त्योहार की बधाई देते नजर आए। रंगोत्सव को लेकर हर तरफ ह...