मथुरा, जुलाई 4 -- मथुरा। रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव मनाया गया। इसमें कक्षा 7 व 8वीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। छात्राओं ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वृक्षों के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। छात्रा मुस्कान सिंह और भारती सिंह ने आयुर्वेदिक पौधों की विशेषताओं व उनके औषधीय गुणों की जानकारी दी। वहीं छात्राएं साधना छौंकर व आरजू सिंह राणा ने कंपोस्ट खाद के निर्माण व उपयोग की विधि को सरल और व्यावहारिक रूप में समझाया। विद्यार्थियों ने पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। संचालन तीक्षा, विश्वास व आयुषी अग्रवाल ने किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि वृक्ष न केवल पर्यावरण के संतुलन में सहायक हैं, बल्कि ...