गोंडा, सितम्बर 26 -- गोण्डा, संवाददाता। शहर के स्वामी विवेकानंद इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एचआईवी व एड्स के साथ ही टीबी के संबंध में जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ जय गोविन्द, डब्ल्यूएचओ के कंसल्टेंट दीपक चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम समन्वयक विवेक शरण, टीबी एचआईवी समन्वयक अरविन्द मिश्रा, दिशा यूनिट के सीपीएम विजय कान्त शुक्ल, डीएमडीओ प्रशान्त श्रीवास्तव, एसटीएस राजेश श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। शिविर में एचआईवी व एड्स, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी सी, स्क्रीनिंग के साथ टीबी स्क्रीनिंग व टेस्टिंग एवं एक्सरे आदि की समुचित जानकारी प्रदान की गई। डॉ दीपक ने बताया कि एचआईवी संक्रमित मां स...