मुंगेर, सितम्बर 10 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। सोमवार को स्कूल परिसर में छात्रों से लकड़ी ढुलवाते एक वीडियो वायरल सामने आया। वीडियो की पड़ताल की गई तो टेटियाबंबर प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय का निकला। वायरल वीडियो में छात्र हाथों में बड़े-बड़े जलावन की लकड़ी लेकर रसोई घर के समीप रख रहे हैं। छात्रों ने लकड़ी ढोने का विरोध किया तो स्कूल के प्रधानाचार्य सुजीत यादव डंडा के बल पर छात्रों से लकड़ी ढोने को मजबूर करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद टेटियाबंबर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निशा राय ने फोन पर मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रों से कार्य कराने का वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। उक्त वीडियो कब का है इसकी जांच की जा रही है। कार्य करवा रहे प्रधानाचार्य की पहचान सुजीत यादव के रूप में हुई है। उनको...