फरीदाबाद, फरवरी 22 -- फरीदाबाद। श्री हनुमान मंदिर, मार्केट नंबर-1 में संचालित डॉ. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों की सफलता के लिए हवन आयोजित किया गया। इस मौके पर छात्रों और शिक्षकों ने हवन में आहुति डाली। प्रधान डॉ. राजेश भाटिया सहित स्कूल प्रबंधन, शिक्षकगण और विद्यार्थी मौजूद रहे। डॉ. भाटिया ने छात्रों को मानसिक दबाव से मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नियमित अध्ययन से अच्छे परिणाम मिलेंगे। कार्यक्रम में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। आगामी 25 फरवरी को विद्यालय के छात्र शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...