मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बल्ली सरैया (अंबारा तेजसिंह) में शुक्रवार को वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुट भिड़ गए। एक गुट के छात्रों की सूचना पर पहुंचे अभिभावकों ने दूसरे गुट के छात्रों की पिटाई कर दी। इसमें करीब एक दर्जन छात्र आंशिक रूप से जख्मी हो गए। इस दौरान स्कूल में अफरातफरी मची रही। शिक्षकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि बाइक के शीशा तोड़ने एवं वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ था, जिसके बाद अंबारा के छात्रों ने अपने अभिभावकों व अन्य युवकों को बुला लिया। उधर, एचएम शिवशंकर राम ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। मामले को शांत करा दिया गया है। विद्यालय शिक्षा समिति व ग्रामीणों को मामले से अवगत करा दिया गया है।

ह...