समस्तीपुर, जुलाई 5 -- विभूतिपुर। प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कापन में शनिवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब कक्षा में एक छात्रा अचानक बेहोश हो गई। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया और शिक्षकों ने तत्काल छात्रा को सीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया। छात्रा की पहचान वर्ग 8 की निशु कुमारी के रूप में की गई है, जो विभूतिपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 12 निवासी मनोज कुमार राम की पुत्री बताई जाती है। सीएससी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. केशव आनंद ने बताया कि निशु कुमारी को इलाज के बाद अब उसकी स्थिति सामान्य है और उसे घर भेज दिया गया है। मौके पर मौजूद विद्यालय के शिक्षक शंभू झा, कृष्ण कुमार सुधांशु, रोशन कुमार और शिक्षिका श्वेता कुमारी ने बताया कि निशु कुमारी एकाएक विद्यालय में बेहोश हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने बिना देरी किए उसे अस्पताल में भर्त...