सिद्धार्थ, मार्च 9 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। बिस्कोहर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को प्रधानाध्यापक उमाकांत गुप्त ने छात्रा कोमल को एक दिन के लिए प्रधानाध्यापक बनाया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए तीन अन्य छात्राओं को भी विशेष जिम्मेदारी दी गई। कक्षा आठ की खुशी, कक्षा सात की अनामिका कश्यप और कक्षा छह की शालू को अध्यापिका की भूमिका सौंपी गई। प्रभारी प्रिंसिपल के रूप में कोमल ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया। उन्होंने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को संबोधित किया। छात्रों को समय पर विद्यालय आने और स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी। इस दौरान सहायक अध्यापिका अंजली गुप्ता आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...