मुजफ्फरपुर, मई 15 -- कटरा। उमवि सैदपुर में गुरुवार को स्लैब उठाने के दौरान कक्षा 6 की छात्रा रितु कुमारी का पैर जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन प्रभारी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ आक्रोशित हो गए। मामले को लेकर छात्रा की मां रूपा कुमारी ने बीइओ को आवेदन दिया है। उसने प्रधान शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। बताया कि शिक्षिका गायत्री कुमारी ने बेटी को सीमेंट व बालू से बने स्लैब को उठाने को कहा। उठाने के दौरान स्लैब पैर पर गिर गया। बीइओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...