साहिबगंज, दिसम्बर 17 -- साहिबगंज। बड़ा लोहंडा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की एक छात्रा स्कूल में बीमार हो गई। जिसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। छात्रा की मां ममता देवी ने बताया की उसकी बेटी कक्षा आठ में पढ़ती है। उसे स्कूल में अचानक पेट में काफी दर्द उठा। जिसके बाद उसे इलाज के लिए स्कूल से उसकी सहपाठीयों ने अस्पताल लाया। जहां उसका इलाज डॉ. मुकेश कुमार ने किया। मां का आरोप है की उसकी बेटी का इलाज कराने में स्कूल ने कोई रूचि नहीं ली और उलटे उसकी बेटी का स्कूल से नाम काट देने की धमकी स्कूल की ओर से दिया गया। बहरहाल, बच्ची का स्वास्थ ठीक बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...