संभल, दिसम्बर 9 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन के मोहल्ला कोटला निवासी आज़म की 6 वर्षीय बेटी असमा मंगलवार को पक्का बाग स्थित परमहंस स्कूल में पढ़ने गई थी। स्कूल परिसर में अचानक एक बंदर ने बच्ची पर हमला कर दिया। हमले में असमा घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। फिलहाल असमा खतरे से बाहर है, लेकिन स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभिभावकों में नाराज़गी और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन और नगर निकाय से परिसर के आसपास बंदरों के आतंक पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...