नई दिल्ली, अगस्त 2 -- असम के कामरूप जिले में स्कूल परिसर में कक्षा 6 की छात्रा के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस आरोप में 11वीं कक्षा के सात छात्रों को हिरासत में लिया गया है। रंगिया के सीनियर पुलिस अधिकारी ने शनिवार को कहा, 'शिकायत के आधार पर हमने 7 छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।' स्कूल प्रशासन ने शुक्रवार को पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी थी। इससे पहले, छात्रा के परिवार वालों ने स्कूल पहुंचकर शिकायत की थी। यह भी पढ़ें- उनकी अपनी वजह है, राहुल गांधी के डेड इकॉनमी वाले बयान पर शशि थरूर की दो टूक यह भी पढ़ें- प्रक्रिया ही सजा; मानहानि के मुकदमे पर बोले शशि थरूर, पीएम मोदी पर की थी टिप्पणी रंगिया पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी ना...