झांसी, नवम्बर 6 -- झांसी के गुरसरांय थाना क्षेत्र में दर्दनाक घटना हुई। गुरुवार दोपहर गांव डोंडिया स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान हैंडवॉश यूनिट का छज्जा भर-भरकर ढह गया। मलबे में दबकर पांच छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद खिलखिलाता माहौल चीख-पुकारों में तब्दील हो गया। गुरसरांय ब्लॉक के डोंडिया गांव में कंपोजिट विद्यालय में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय की खेलकूद प्रतियोगिता चल रही थीं। इसमें गांव के कई सरकारी स्कूलों के कक्षा से आठ तक के छात्रों ने शिरकत की थी। छात्र कृश (14) बेटा बबलू श्रीवास निवासी धुरबई, सुमित (11) बेटा रामपाल करगुवा बुजुर्ग, विशाल (13) बेटा धर्म सिंह, कमलेश (14) सूरज निवासी दुरबई व पुनीत (14) बेटा पुरुषोत...