खगडि़या, दिसम्बर 15 -- खगड़िया। स्कूल में चोरों ने एमडीएम की राशन व बर्तन की चोरी कर ली। मिडिल स्कूल नौरंगा चौथम में यह पहली चोरी की घटना नहीं है। इससे पहले भी चिार माह पहले भी स्कूल के रूम का ताला तोड़कर एमडीएम का चावल व बर्तन की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। फिर से चोरी की ताजा मामला गत 10 दिसंबर की रात को की गई। जिसको लेकर स्कूल के एचएम अमरकांत शरण ने चौथम थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि गत 10 दिसंबर की रात में स्कूल के स्टोर रूम का ताला तोड़कर एमडीएम का चावल रखने वाले कोठी सहित 17 बोरा चावल, दो गैस सिलेंडर सहित एमडीएम बनाने वाले बत्तन व कागजात की चोरी कर ली गई। अगले दिन स्कूल पहंुचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। आवेदन में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। इधर एचएम ने बताया कि गत 20 जून को भी स्कूल के स्टोर रूम का ताला...