अररिया, दिसम्बर 31 -- अररिया, निज संवाददाता अररिया सदर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिकनी में स्कूल परिसर में घुस कर चोरी करते एक चोर को स्कूल के नाइट गार्ड ने धर दबोचा। इससे चोर को नगर थाना पुलिस के हवाले किया गया। पकड़ाया चोर मो दानिश रामपुर का रहनेवाला है। बताया गया कि 16 दिसंबर की रात मध्य विद्यालय रामपुर लहना में भी चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था। चोरों ने स्कूल परिसर में बने स्टेज, नल, मोटर की पाइप, बिजली की वायरिंग, पंखा आदि को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था।इसको लेकर स्कूल ने छात्रों ने हंगामा भी किया था।इससे पहले भी मध्य विद्यालय रामपुर लहना में कई बार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।आशंका जताया जा रहा है कि पकड़ाये चोर ने ही अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। इधर पुलिस ने...