सिमडेगा, नवम्बर 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। श्री सर्वेश्वरी समूह के तत्वावधान में बुधवार को सदर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मवि चियारीकानी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गुमला से आए दंत चिकित्सक डॉ अविनाश एवं उनके सहयोगी टीम के द्वारा छात्रों के दांतो की जांच करते हुए उचित परामर्श दिया गया। जागरूकता के तहत बच्चों को ब्रश मंजन, जीभी भी दिया गया। पढ़ाई में जागरूकता हेतु पेंसिल,रबर,कटर का वितरण किया गया। मौके पर गांव के ग्रामीणों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...