एक प्रतिनिधि, जून 10 -- भभुआ जिले के रामपुर प्रखंड के झाली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चिकन पार्टी करने वाले 11 शिक्षकों को डीईओ अक्षय कुमार पांडेय और डीपीओ (स्थापना) कृष्ण मुरारी गुप्ता ने मंगलवार को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई रामपुर बीडीओ दृष्टि पाठक सहित दो सदस्यों की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। निलंबित किए गए शिक्षकों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाली के 10 और मध्य विद्यालय पांडेयपुर के एक शिक्षक शामिल हैं। निलंबन अवधि में शिक्षकों को जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में सेवा देने का निर्देश दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाली की शिक्षिका रसीदा खातून, शालिनी कुमारी, बृजेश कुमार यादव, अरुण कुमार सिंह, इकबाल अहमद, उर्मिला कुमारी, साहबान खान, रिशु सिंह, सरफराज राइन, ...