पूर्णिया, नवम्बर 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में बुधवार को ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने शहर के एक विद्यालय में बच्चों के साथ सड़क सुरक्षा पर विस्तृत जागरूकता कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए और सड़क पर चलने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। डीएसपी कमल ने बच्चों को बताया कि सड़क सुरक्षा की शुरुआत छोटे-छोटे नियमों के पालन से होती है। उन्होंने समझाया कि सड़क पार करते समय पहले बाएं और फिर दाएं देखने की आदत विकसित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों के लिए बनाए गए जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए, क्योंकि यह पैदल चलने वालों के लिए...