मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 5 -- गांव खरड़ के एक स्कूल में युवक ने घूसकर शिक्षकों और छात्राओं पर जमकर लाठियां बरसाई। स्कूल के अन्य स्टाफ के मौके पर आ जाने पर हमलावर धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। शामली निवासी रविन्द्र कुमार पुंडीर ने फुगाना थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि विनय पुत्र लख्मी उर्फ बुगला निवासी गांव खरड ने गौड ग्रेस एकेडमी खरड़ में पहुंचकर कक्षा पांच की छात्राओं को पढ़ा रहे शिक्षक राहुल सहगल पुत्र जयवीर सिंह निवासी शामली, कक्षा पांच की छात्रा अन्नु, अनन्या , कामिनी पर लाठी बजानी शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर वह पहुंचा, तो उस पर भी लाठी बजाई। आफिस से प्रधानाचार्य सीमा पुंडीर बाहर आई, तो उन पर भी विनय के द्वारा वार किया गया। अचानक हुए हमले से स्कूल में अफरा तफरी मच गई। पूरा स्टाफ मौके पर ...