बक्सर, दिसम्बर 1 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बंगाली टोला स्थित राजकीय डी के कन्या मध्य विद्यालय में घुसे चोर गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान चुरा ले गए। इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक ने टाउन थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रधानाध्यापक के मुताबिक सोमवार को जब स्कूल खुला तो भंडार गृह का दरवाजा टूटा हुआ मिला। अंदर रखा गैस सिलेंडर, बच्चों को मिड डे मिल खिलाने के लिए रखा गया प्लेट सहित कई सामान गायब था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...