बदायूं, मई 5 -- कस्बे में एक स्कूल में घुसकर रंगदारी मांगने, गालीगलौज और जानलेवा धमकी देने के मामले में स्कूल के एकाउंटेंट की शिकायत पर आईजी बरेली के आदेश के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पुलिस ने लंबे समय तक कार्रवाई नहीं की जिसके बाद आईजी बरेली से शिकायत की। मामला हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल से जुड़ा है। यहां के एकाउंटेंट सोमिल अदलख्खा का आरोप है कि मोहल्ला नारायनगंज के रहने वाले संजय मित्तल के पिता स्व. कृष्ण औतार मित्तल ने पूर्व में स्कूल को कुछ ज़मीन दान में दी थी, अब उसी ज़मीन को वापस लेने के लिए स्कूल के प्रबंधक पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही रंगदारी भी मांगी। सोमिल अदलख्खा ने बताया कि आठ मार्च को संजय मित्तल एक अन्य व्यक्ति के साथ स्कूल परिसर में घुसे और...