सहारनपुर, अगस्त 19 -- नानौता रोड स्थित दिव्य पब्लिक स्कूल के संचालक प्रदीप शर्मा द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में गांव मुबारिकपुर निवासी दो व्यक्तियों पर उसके कार्यालय में घुसकर गाली गलौच व बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके रोकने पर इन्होंने चार अन्य व्यक्तियों को भी बुला लिया। शोर सुनकर उपर मकान से आये पत्नी व मेरी मम्मी और मेरे दोनों बच्चे भी आ गयें। उनके आते ही इन लोगों ने आते ही परिजनों को अन्दर घुसकर मारना पीटना शुरु कर दिया। उनको रोकने का प्रयास किया तो उससे भी मारपीट की गई। आरोप है कि उसके आरेशन कराकर आये बीमार बेटे को भी नही छोडा। जिससे परिजनों में भय व्याप्त है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु करदी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...