आरा, मई 21 -- बीईओ ने मारपीट से इनकार किया बिहिया। निज संवाददाता बिहिया थाना क्षेत्र के बेलौना गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में असामाजिक तत्वों की ओर से घुसकर एचएम धीरभद्र शर्मा के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर थाने में आवेदन भी दिया गया है। बताया जा रहा है कि गांव के ही स्व. जगदीश प्रसाद के पुत्र राजेश प्रसाद अन्य लोगों के साथ विद्यालय अवधि में स्कूल में पहुंचे और स्कूल के निर्माण कार्य में धांधली का आरोप लगाते हुए अभिलेख दिखाने को कहा। हेडमास्टर की ओर से इनकार करने पर धमकी दी गयी और कहा गया कि गांव में रहना है तो रुपये देने पड़ेंगे। एचएम की ओर से विरोध किये जाने पर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की गयी। हेडमास्टर ने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति पूर्व में भी विद्यालय में घुसकर कई बार हंगामा कर चुका ह...