बदायूं, नवम्बर 22 -- यूपी के बदायूं जिले के उसहैत इलाके स्थित चमेली देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है। आरोप है कि कक्षा सात और आठ के दूसरे समुदाय के कुछ छात्रों ने कक्षा सात की तीन छात्राओं की पानी की बोतलों में पेशाब भर दिया। अभिभावकों का कहना है कि जब छात्राओं ने बोतल खोलकर पानी पीने की कोशिश की तो उन्हें बदबू से पता चला, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। अभिभावकों का आरोप है कि यही छात्र स्कूल के शौचालय की दीवारों पर भी अभद्र टिप्पणियां लिखते रहते हैं। परिजनों ने घटना की शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रबंधक से की, लेकिन उनके अनुसार प्रबंधन ने गंभीरता से कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। मामले के बढ़ने पर करणी सेना के नगर अध्यक्ष और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने जांच श...