नोएडा, सितम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में शनिवार को प्री प्राइमरी के छात्रों ने ग्रैंड पेरेंट्स डे को अपने दादा-दादी, नाना-नानी के साथ को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। कार्यक्रम में छात्रों की रंगारंग प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। ग्रैंड पेरेंट्स ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. उपासना सिंह रहीं। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेणु सहगल ने सभी ग्रैंड पेरेंट्स का अभिनंदन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...