चंदौली, जुलाई 4 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। धनरियां माफी स्थित प्राथमिक विद्यालय की हालत खराब है। बाउंड्री वॉल नहीं होने से छुट्टा पशु प्रवेश कर जाते हैं। बाहरी लोग परिसर में बैठकर नशा करते हैं और जुआ खेलते हैं। इससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही स्कूल की व्यवस्था ठीक कराने की मांग की। शहाबगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत हाटा के धनरिया माफी गांव के प्राथमिक विद्यालय में गेट का निर्माण नहीं किया गया है। वही बगल की चहारदीवारी गिरी हुई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया गेट और चारदीवारी न रहने से परिसर जुवाडियों का अड्डा बन गया है। बगल में बह रहे सीवर से दुर्गंध उठ रही है। सीवर में बच्चों के गिरने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने कहा कि स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए मिशन कायाकल्प के तहत विकास कार्य कराए जा रहे हैं। लेकिन...