पटना, जुलाई 16 -- पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह पथ स्थित मारवाड़ी मध्य विद्यालय में छठवीं कक्षा के छात्र साहिल कुमार की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मंगलवार की सुबह स्कूल में प्रार्थना के बाद कक्षा में जाने के दौरान साहिल की तबीयत बिगड़ गयी और वह अचेत होकर गिर पड़ा। आनन फानन में शिक्षकों ने उसे इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। इधर तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे। किशोर की मौत की सूचना मिलते ही चौक पुलिस भी मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे की मौत की जांच की जा रही है। प्रधानाध्यापक चितरंजन कुमार ने बताया कि विद्यालय में प्रार्थना के बाद बच्चे कक्षा में जा रहे थे। इसी दौरान करमलीचक न...