बस्ती, जुलाई 15 -- मुंडेरवा (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बोदवल में सोमवार को फल वितरण के बाद केले का छिलका फेंकने गया 8वीं का एक छात्र गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना के समय उसकी मां जो विद्यालय में रसोइया है, वह भी मौजूद थी। घटना की सूचना पाकर मुंडेरवा पुलिस भी स्कूल पहुंच गई और घटनाक्रम की जानकारी ली। मुंडेरवा थाना क्षेत्र स्थित बोदवल बाजार निवासी राकेश प्रजापति का पुत्र अमित (13) कंम्पोजिट विद्यालय बोदवल बाजार में 8वीं का छात्र था। उसकी मां माया देवी इसी स्कूल में रसोइया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को विद्यालय में बच्चों में केला वितरित किया गया था। छात्र अमित और विपिन केले के छिलके को फेंकने गए थे। उसी दौरान अमित का पैर फिसल गया और...