पटना, जून 7 -- बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों को चेतावनी दी है। शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम में उन्होंने कहा जो शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे नहीं, स्कूल में गप्प लड़ायेंगे, तो उन्हें बॉर्डर इलाके के जिलों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। पटना के एक सरकारी विद्यालय में शिक्षकों द्वारा बच्चों को नहीं पढ़ाने की शिकायत मिलने के बाद एसीएस ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसीएस सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि स्कूल में आपको पढ़ाने के लिए भेजा है, सभी तरह की सुविधाएं दी गई हैं, घर के बगल के स्कूल में पोस्टिंग दी जा रही है। इसके बावजूद आप पढ़ाएंगे नहीं तो दूर-दराज के स्कूल में भेज दिया जाएगा। वहां पढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। पटना के स्कूल...