सहरसा, दिसम्बर 2 -- सहरसा, नगर संवाददाता। स्कूल के बरामदे व कक्ष के बाहर गंदगी को देख सोमवार को बच्चों एवं उनके अभिभावकों का आक्रोश फूट पड़ा। शौचालय के बंद रहने से स्कूल बरामदे पर ही शौच किए जाने तथाउसकी सफाई नहीं किए जानेसे बच्चों एवं अभिभावकों ने जमकर नाराजगी जतायी। स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन की। नगर निगम क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय झपड़ाटोला में कुव्यवस्था को लेकर सोमवार को बच्चों के अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। विद्यालय में बंद शौचालय एवं कक्षा के बाहर बच्चों के द्वारा किये गये शौच के बीच हो रही कक्षा संचालन के कारण अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय की व्यवस्था पर जमकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कई आरोप भी लगाए। मौके पर मौजूद अभिभावक रेखा कुमारी, मंजू देवी, ममता देवी, संगम देवी, रंभा देवी, सजना देवी, काजल...