नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में दर्दनाक घटना सामने आई है। इंदौर के बेटमा के एक स्कूल में खेल के दौरान एक 11 साल की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा स्कूल में खेल पीरियड के दौरान अपने साथी छात्रों के साथ खेल रही थी, इस दौरान उसे थकावट महसूस हुई और वो अचानक जमीन पर गिर गई। जमीन पर गिरने के बाद छात्रा बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में छात्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से दूसरे अस्पताल में भेजा गया और डॉक्टरों ने पुष्टि की की छात्रा की मौत हो गई है। इस मामले की जानकारी देते हुए टीचर्स ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्हें जानकारी दी गई। इसके तुरंत बाद स्कूल के खेल टीचर ने बच्ची को बेटमा अस्पताल पहुंचाया। यहां से बच्ची को इंदौर के चैथराम अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जां...