बगहा, जनवरी 31 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । जिला शिक्षा पदाधिकारी रहे रजनीकांत प्रवीण के यहां विजिलेंस के छापे में मिले धन संपत्ति के बाद अब शिक्षा विभाग ने पश्चिम चंपारण जिले में कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले के सरकारी स्कूलों में लगे समरसेबल बोरिंग और बेंच - डेस्क की आपूर्ति में हुई भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच की जाएगी। इसका आदेश शिक्षा विभाग के विशेष सचिव द्वारा दे दिया गया है। विभाग के विशेष सचिव डॉ सतीश चंद्र झा ने प्रभारी डीईओ से वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024- 25 में सबमर्सिबल, डेस्क बेंच और अन्य योजनाओं के कार्यान्वय से संबंधित संचिका तलब किया है। इसमें आधारभूत संरचना के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा पोषित योजनाओं के साथ-साथ स्थापना में वेतन संबंधित लंबित मामलों की भी जांच की मांग की गई है। इस आलोक में प्रभारी डीईओ मनीष कुमार सिंह ने ब...