लखीमपुरखीरी, मई 15 -- गोला गोकर्णनाथ। आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल में एक गरीब छात्रा को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था कर पुस्तकें दी गई। पिछले दो वर्ष पहले अंशिका सोनी के पिता की अचानक मृत्यु हो जाने से परिवार की भरण पोषण, पारिवारिक खर्चों में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय द्वारा अंशिका सोनी को कक्षा तीन का पूरा कोर्स और निशुल्क शिक्षा देने का निर्णय लिया गया 15 मई को प्रवेश कराने आई छात्रा की दादी अचानक अपने बेटे को याद करके रोने लगी। तभी स्कूल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया। बालिका अंशिका सोनी पुत्री विपिन सोनी और मधु सोनी की बेटी है जो सिनेमा चौराहा स्टेशन रोड तीर्थ मोहल्ला के निवासी थे। विपिन सोनी की 27 जुलाई 2023 को मृत्यु हो गई थी। इस मौके पर शिक्षक शिक्षिकाएं लक्ष्मी कश्यप, ममता मिश्रा, कल्पना गुप्ता, रिया पटेल, अंजल...