हाथरस, जुलाई 25 -- हाथरस। सलेमपुर क्षेत्र के स्कूल में कीटनाशक दवा के छिड़काव से बच्चों की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। 11वीं की एक छात्रा को जिला अस्पताल में भी उपचार के लिए लाया गया। उपचार कराने के बाद परिजन छात्रा को अपने साथ घर ले गए। बारिश का मौसम होने के कारण कोतवाली हाथरस जंक्शन के सिकंदराराऊ रोड स्थित बलवंत सिंह सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में काफी घास उग आई है। इस घास में मच्छर पैदा हो गए हैं, इन्हीं मच्छरों को मारने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया। जिसके छिड़काव के बाद छह बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जबकि स्कूल प्रशासन ने मच्छरों का प्रकोप रोकने के लिए कीटनाशक का छिड़काव कराया था। कीटनाशक के प्रभाव से कई बच्चे बीमार हो गए। इनमें कक्षा 11 की छात्रा अमृता पु...