काशीपुर, मई 4 -- जसपुर, संवाददाता। शैक्षिक सत्र शुरू होने के एक माह बाद भी ब्लॉक क्षेत्र के स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक के कुछ विषयों की किताबें नहीं पहुंची हैं। इससे छात्र-छात्राओं समेत शिक्षक, अभिभावक परेशान हैं। विभागीय कर्मी जल्द किताब आने का आश्वासन दे रहे हैं। बता दें कि कक्षा छह से लेकर 12 तक सरकार द्वारा स्कूलों में किताबें मुहैया कराई जा रहीं हैं। शैक्षिक सत्र शुरू हुए एक माह से अधिक हो गया है, लेकिन अभी तक कक्षा छह से आठ तक की ही किताबें बच्चों को मिली हैं। जबकि कक्षा नौ से 12 तक कुछ विषयों की किताबें उपलब्ध हुईं तो कुछ विषयों की किताबें अभी तक नहीं आई हैं। इससे छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक परेशान हैं। उधर, किताबें न होने पर शिक्षक भी बच्चों पर दबाव बनाए हुए हैं। बीईओ के प्रधान सहायक मो. अजीम ने बताया कि कक्षा नौ से 12 तक 130 कि...