देहरादून, मई 1 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी देहरादून के सहस्रधारा रोड स्थित प्रतिष्ठित डीपीएस स्कूल में प्लम्बिंग और रेनोवेशन काम करने के बाद भुगतान नहीं करने का आरोप लगा है। मामले में राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। हरिद्वार निवासी ठेकेदार मिथुन कुमार ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ राजपुर थाने में केस दर्ज कराया। कहा कि उन्होंने 25 मई 2023 से अक्टूबर 2023 तक स्कूल के विभिन्न वॉशरूम में पुरानी टाइल्स हटाकर नए टाइल्स, टॉयलेट शीट, वॉश बेसिन, सावर, यूरिनल्स की फिटिंग सहित अन्य प्लम्बिंग कार्य किए थे। इसके अतिरिक्त स्कूल से सटे हर्ष एन्क्लेव स्थित एक घर में भी प्लम्बिंग कार्य किया गया। कुल मिलाकर 8,41,000 रुपये का कार्य किया गया। आरोप है कि उन्हें 5.39 लाख रुपये का भुगतान दिया गया। शेष 3.02 रुपये आज तक नहीं दिए गए। बताया कि काम प्...