बस्ती, मई 22 -- बस्ती। स्थानीय थानाक्षेत्र के कोठवा भरतपुर गांव में स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के कोठवा भरतपुर गांव में स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय को स्मार्ट क्लास के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए डिजिटल उपकरण पर अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात में हाथ साफ कर भाग गए। सुबह जब बच्चे टीचर स्कूल पर पहुंचे तो तीन कमरों का ताला खुला देख सभी सन्न रह गए। इसके बाद दरवाजे से अंदर गए तो देखा कि कम्प्यूटर, डेस्कटाप, प्रिंटर, राउटर, हैंडसेट, गेम के सामान, मॉनीटर, यूपीएस सहित अन्य सामान गायब था। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर छानबीन किया गया। इन सभी चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग दो से ढाई लाख रुपये की बताई जा रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने बता...