बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- स्कूल में कभी-कभी बनता है मिड डे मिल का खाना हरनौत प्रखंड के पोआरी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का मामला गुरुवार को खाना नहीं बनने पर बच्चों ने किया प्रदर्शन फोटो: हरनौत स्कूल-हरनौत के पोआरी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को थाली लेकर प्रदर्शन करते बच्चे। हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड की पोआरी पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने गुरुवार को खाना नहीं मिलने पर थाली लेकर प्रदर्शन किया। बच्चों ने आरोप लगाया कि स्कूल में कभी-कभार ही मिड डे मिल का खाना बनता है। गुरुवार को भी खाना नहीं बनाया गया था। इससे नाराज होकर बच्चों ने प्रदर्शन किया। बच्चे भूखे ही अपने-अपने घर चले गये। छात्र ज्योति, गोलू, कार्तिक, आयुष आदि ने बताया कि गुरुवार को खाना नहीं मिला तो भूखे ही घर जाना पड़ा। स्कूल में एचएम ओमप्रकाश समेत चार श...